New

Huawei Mate 20 Pro में हैं 3 रियर कैमरे, 27 नवंबर को होगा लॉन्च

Credit by:Amazon
हुवावे भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन 27 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा। चीनी कंपनी पहली बार भारत में हुवावे मेट सीरीज़ पेश करेगी। बुधवार को कंपनी ने लॉन्च इनवाइट भेज दिए हैं, हालांकि कंपनी ने किसी प्रॉडक्ट के नाम का साफतौर पर ज़िक्र नहीं किया है। कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट में रियर कैमरे की डिज़ाइन का खुलासा होता है, जिससे देश में मेट 20 प्रो के आने का पता चलता है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो 7एनएम हाईसिलिकॉम किरिन 980 प्रोसेसर के साथ आएगा।

 For more information about Huawei Mate 20 Pro  click here :Click here


बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही जानकारी दी थी कि देश में नवंबर में हुवावे मेट 20 प्रो के साथ वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। ऐमजॉन इंडिया पर भी एक नए हुवावे फोन का टीज़र पेज बना दिया गया है, जिससे इससके ऐमजॉन एक्सक्लूसिव होने का खुलासा होता है। याद दिला दें कि स्मार्टफोन को अक्टूबर में लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जा चुका है। हुवावे मेट 20 प्रो ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है।
Huawei Mate 20 Pro: संभावित कीमत
इसमें 1440x3120 पिक्सल वाली 6.39 इंच की क्यूएचडी + डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:5 है। इसमें भी फ्लैगशिप किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। मेट 20 प्रो में ही इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम व 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं 
डिवाइस में हुवावे पी20 प्रो की तरह लाइका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.4 वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है। इसके अलावा रियर कैमरे में एलईडी प्लस और एचडीआर सपॉर्ट दिया गया है।

फोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह 15W फाल्ट वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी LTE, वाईफाई 802.11sc, ब्लूटूथ V5.0, जीपीएस और टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.8x72.3x8.6 मिलीमीटर और वज़न 189 ग्राम है।

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी कर  सकते है  और साथ साथ शेयर भी कर सकते है।इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को  Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

No comments