Asus ZenFone Max Pro M2 Lunch date 11 Dec, 2018 in india
आसुस इंडिया की तरफ से इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा की जा चुकी है कि कंपनी का यह लेटेस्ट डिवाइस 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है इसका खुलासा सौंपने ने ट्विटर पोस्ट के ज़रिये किया है। लॉन्च के बाद ZenFone Max Pro M2 Flipkart पर यूज़र्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा। इस घोषणा के साथ ही ZenFone Max Pro M2 की स्पेसिफिकेशन्स और प्रेस रेंडर्स भी सामने आये हैं। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फ़ोन में Corning Gorilla Glass 6 क्रीं प्रोटेक्शन की भी पुष्टि कर दी है
Max Pro M2 की लीक स्पेसिफिकेशन्स
आसुस
के ZenFone Max Pro M2 की स्पेसिफिकेशन्स कई बार वेब पर लीक हो चुकीं हैं।
वहीं हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है है कि आने वाले
लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूज़र्स को 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है।
इस लॉन्च की पुष्टि के साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन में Corning Gorilla
ग्लास के होने की बात भी कही है। डिवाइस स्पेसिफिकेशन्स गूगल प्ले कंसोल
डिवाइस कैटलॉग के ज़रिये भी ऑनलाइन लीक हो चुकीं हैं। गूगल की इस लिस्टिंग
में डिवाइस के कुछ अहम् स्पेक्स का खुलासा किया गया है। इससे पहले की लीक
हुईं खबरों के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4GB of RAM के साथ आता है। वहीं अगर
गूगल प्ले कंसोल डिवाइस कैटलॉग से मिली ताज़ा जानकारी की बात करें तो यह
डिवाइस 6GB RAM में उपलब्ध हो सकता है।
Asus ZenFone Max Pro M2 रेंडर के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एक नॉच
डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के शानदार डिज़ाइन के साथ आ
सकता है। यह नॉच डिस्प्ले स्क्रीन के टॉप पर दिया गया है। आपको बता दें की
लीक हुई जानकारी में मोबाइल फ़ोन का नॉच शाओमी के Redmi Note 6 Pro के नॉच
की तरह चौड़ा नहीं दिया गया है। इस रेंडर से इस बात की पुष्टि की जा सकता है
कि यह डिवाइस 19:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।
आसुस के
ZenFone Max Pro M2 ZB631KL वैरिएंट में यूज़र्स को 6 इंच का फुल FHD+
रेज़ोल्यूशन डिस्पले मिल सकता है। हालांकि इस बात का अभी तक पूरी तरह से
खुलासा नहीं हुआ है कि डिस्पले का रेज़ोल्यूशन कितना होगा। ZenFone Max Pro
M2 में यूज़र्स को नॉच डिस्पले मिल सकता है। इससे इसमें पिछले वर्ज़न के
मुकाबले स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ज़्यादा हो सकता है। वहीं अगर इस मोबाइल फ़ोन
के परफॉर्मेंस की बात करें तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि ZB631KL वैरिएंट
Octa-core Snapdragon 660 चिपसेट पर काम कर सकता है।
आपको बता दें
कि यही प्रोसेसर ZenFone Max Pro M1 में भी इस समय मौजूद है। मेमोरी
स्टोरेज के लिए इसमें 4GBRAM और 64/128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता
है। ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा सेट-अप दिया जा
सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का हो सकता है।
No comments