Ind vs Aus 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 रन से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus ) के बीच पहले टी-20 मुकाबले मेंऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 रन से हराया दिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुये17 ओवेर्स मे 158 रन बनाए जिसके जवाब मे भारत169 रन ही बना पाया ओर डकवर्थ लुईस पद्वति से चार रन से हार झेलनी पड़ी।बार्षा बाधित मैच मे जीतने के लिए
174 रन का लेकिन भारत 169 रन ही बना पाया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (46 ) ने बनाए ,क्रिस लिन (37) और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 33) की बेहतरीन खेली
जवाब मे भारत की शुरुआत ठीक नही रही ओर रोहित शर्मा(7) रन बना केर आउट हो गये इसके बाद केएल राहुल ओर शिखर धवन ने टीम इंडिया का स्कोर बड़ाया पर केएल राहुल भी जल्दी और हो गये इसके बाद भारत के कपप्टाइन विरत कोहली भी कुछ खास नही केर पाये ओर एडम जंपा के शिकार हो गये
भारत के ओर से सबसे अधिक रन (76) शिखर धवन ने बनाए पर वो भारत को जीत नहीं दिला सके अंत मे दिनेश कार्तिक ऑर रिसभ पंत टीम को जीतने के लिए ने कुछ संघर्ष किया पर वो नाकाम रहे ऑर भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा
ऑस्ट्रेलिया की ऑर से सबसे बेहतरीन गेंदवाजी एडम जंपा ने की उन्होने 4 ओवरो मे 22 रन देकर 2 विकेट लिए और उनकी इस बहतरीन गेंदवाजी के बदोलत मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया
दूसरा टी-20 Nov 23, Fri को खेला जाएगा
No comments