New

Facebook Two-factor Authentication क्या है? – जानिए Facebook Two-factor Authentication कैसे Enable करें



हैलों friends ! Mk Techunts   में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे Facebook Two-factor Authentication Kya Hai और Facebook 2-factor authentication  Activate कैसे करे।
इस मॉडर्न युग में लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन है, और  सभी  Facebook का इस्तेमाल करते है और ज्यादातर लोगों का Facebook Account है,और जैसा की आप जानते है आज की दुनिया में इंटरनेट की मदद से सब मुमकिन हो गया है|इसी का फायदा Hacker उठाते है, और हमारा Account Hack कर लेते है, जिसकी वजह से हमे कई परेशानी उठानी पड़ती है, और हमारा डाटा सार्वजनिक होने का डर भी बना रहता है|
इसलिए आज मैं आपकी फेसबुक सुरक्षा के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं जिसका नाम है 

Facebook Two-factor Authentication Kya Hai और Facebook 2 factor Authentication Activate कैसे करे। इसकी मदद से आप अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा कर सकते है।
कई बार ऐसा होता है कि हमारे फेसबुक का username  & password किसी को मिल जाता है और वो आपके अकाउंट का ग़लत तरीके से आपके अकाउंट का इस्तेमाल करता है और इसके साथ वो आपकी सारी पर्सनल डाटा भी access कर लेता है

Facebook Use Two-factor Authentication क्या है? 


Facebook Use Two-Factor Authentication का एक ऐसा Feature है जिसे Activate करके आपके Facebook Account की सुरक्षा दोगुनी हो जाती है|

यदि आप Facebook use two-factor authentication Activate करते है तो आप या किसी और के द्वारा आपके Facebook Account को Login करते समय आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आता है, जिसे डालने के बाद ही आपका Facebook Account Open होता है|
Facebook use two-factor authentication Activate करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, अगर आपके Facebook Account का पासवर्ड किसी को पता भी चल जाता है तो भी वह आपका Facebook Account Open नहीं कर पाएगा, क्योंकि हर बार Facebook Account को Login करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आता है, जिसे डालने के बाद ही आपका Facebook Account Open होगा|
Facebook use two-factor authentication Enable कैसे करे?
Facebook use two-factor authentication क्या है ये आप समझ गए होंगे  आप अगर  इसे Activate करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता की use two-factor authentication Activate कैसे करे, आपको बस  हमारी बताएं हुए स्टेप्स को फॉलो करना है ।
Step1:सबसे पहले आपको अपने मोबाइल  में Facebook Open कीजिए, अगर अपने मोबाइल से facebook ओपन की है तो आपको राइट साइड में 3 arrow दिखाए देंगे आपको उस पर क्लीक कर देना है
Step2:अब आपको बिलकुल नीचे की साइड में setting & privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है 


Step3:जब आप setting & privacy  per क्लिक करेंगे तो आपको privacy shortcut का ऑप्शन दिखाए देगा आपको उस पर क्लिक करना है

Step4:  जब आप privacy shortcut करके आपको थोड़ा नीचे आते हन तो आपको use two-factor authentication का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
Step5: use two-factor authentication click ।करने के बाद आपको get started पर click करना है
Step6 : अब आपको text message  पर क्लिक करना है


जैसे ही आप text message पर क्लिक करेंगे
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp (one time password)
 जाएगा 

Step 7:  जो otp आपके रजिस्टर्ड नंबर पर जाएगा उस otp को confirmation के बॉक्स में इंटर करके ok करना है 
Step 8: उसके बाद आपको finish पर क्लिक करना है
अब आप verify करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगआउट करके ओपन करेगे तो आपसे वेरिफिकेशन कॉड मांगेगा आपके पास कुछ second bad एक कोड आयेगा आपको उस कोड को इंटर करके ok 
कर देना है 

अगर कोई आपका एक फेसबुक अकाउंट access करने की कोशिश करेगा तो वो access नहीं कर पाएगा क्योंकि फेसबुक confirmation code आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा जिसकी वज़ह से आपका अकाउंट कोई access नहीं कर पाएगा।।

अगर आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप Comment Box में Comment करके भी कर  सकते है  और साथ साथ शेयर भी कर सकते है
 इसीइ प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग को   Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।


No comments