New

WhatsApp पर खुद की Photo का बनाएं STICKER| How to create your own custom stickers for Whatsapp



मेसेंजिंग ऐप WhatsApp ने चैट को मजेदार बनाने और के लिए हाल ही में स्टिकर्स को लॉन्च किया है। दिवाली पर आपको वॉट्सऐप के जरिए ऐसे कई स्टिकर्स मिले भी होंगे। WhatsApp यूजर्स को अपनी तरफ से स्टिकर ऑप्शन तो दे ही रहा है, लेकिन इसके साथ ही WhatsApp Stickers ने थर्ड पार्टी स्टिकर पैक के ऑप्शन को भी खुला रखा है। थर्ड पार्टी का फायदा यह होगा कि दुनियाभर के डिवेलपर्स इस प्लैटफॉर्म के लिए अलग-अलग स्टिकरर्स बना सकते हैं और इससे यूजर्स को वॉट्सऐप को इस्तेमाल करना और भी मजेदार हो जाएगा। यूजर्स पहले से मौजूदा WhatsApp स्टिकर्स को एक-दूसरे को भेजने के साथ ही अपना स्टिकर भी बना सकते हैं।

आइए हम आपको बता रहे हैं कि आप WhatsApp के जरिए अपना Sticker कैसे बनाएंगे:



    Step:1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर वहां 'Sticker maker for WhatsApp' ऐप को सर्च करें। ऐप डाउनलोड कर इसे अपने स्मार्टफोन पर रन करें।
      Step:2 'Create a new sticker pack' ऑप्शन पर टैप करें।
     Step3: इसके बाद स्टिकर पैक नाम और ऑथर एंटर करे और create पर क्लिक करें
    Step 4: अपने जिस नाम से नाम और ऑथर क्रिएट किया है उस पर क्लिक करे
    Step5: सबसे पहले स्टिकर पैक आइकन को ऐड करें और इसके बाद नए कस्टमाइज स्टिकर को ऐड करने के लिए अगली ट्रे पर टैप करें।
    Step 6: इसके बाद या तो आपसे नई फोटो लेने के लिए या गैलरी से फोटो इंपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।
    Step 7: फोटो सिलेक्ट करने के बाद यह इमेज एडिटर में अपलोड हो जाएगा।
    Step8: स्टिकर बनाने के लिए इमेज को अपनी जरूरत के हिसाब से क्रॉप करें।
    Step9: अब अपनी इमेज सेव करने के बाद और कस्टम स्टिकर बनाने के लिए इन्हीं स्टेप्स को रिपीट करें।मगर ध्यान रहे ट्राई आइकन को जोड़कर मिनिमम 4 आइकन सेलेक्ट होना ज़रूरी है 
    Step 10: इसको करने के बाद आपको Add to Whatsapp   पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेंगे तभी एक पाप उप ओपन होगा आपको Add पर क्लिक करे देना है।
    Step11: इसके बाद आपको अपने वॉट्सएप को ओपन करना हैं और chat वाली के लेफ्ट साइड में आइकनआ पर क्लिक करना है
    Step12: फिर हमें  राइट साइड के प्लस का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है 

    अब आपको पुंछेगा की आपको सभी stickers देख ना है या केबल अपने जो create किए है तो आपको my stickers per click करना है अब अपने जितने भी stickers create किए होंगे सारे यहां शो होने लगेंगे अब आप जो भी sticker अपने दोस्त को send करना चाहते हो उस sticker अपने पर क्लिक कर देगे तो तो वो sticker आपके friend को send ho जाएगा
इस तरह से आप अपनी पसंदीदा इमेज को sticker बना के
वॉट्सएप पर send कर सकते है

गौर करने वाली बात है कि कस्टम WhatsApp Stickers ऑप्शन सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यूजर्स एक पैक में अधिकतम 30 स्टिकर्स और न्यूनतम तीन स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं।

No comments