बिना Internet data के कैसे देखें YouTube विडियो, जानें आसान तरीका
अगर आपको अक्सर ऐसी जगहों पर ट्रैवल करना पड़ता है जहां
इंटरनेट कनेक्शन स्लो रहता है जिसकी वजह से आपको YouTube के विडियो देखने
में दिक्कत आती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आज हम आपको बता
रहे हैं एक ऐसी ट्रिक जिसके जरिए आप बिना वाई-फाई या फिर इंटरनेट डेटा के
भी यूट्यूब देख सकेंगे।
साल 2014 में यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए ऑफलाइन फीचर पेश किया था। यूट्यूब ऑफलाइन फीचर में आप
वाई-फाई या डेटा का इस्तेमाल कर विडियो को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं। इसके
बाद इंटरनेट के बिना भी आप इसे किसी भी समय देख सकते हैं। जानें इसका पूरा
प्रोसेस.
1.सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें। वाई-फाई या मोबाइल डेटा के जरिए उस विडियो को सर्च करें जिसे आप बाद में देखना चाहते हैं।
2.इसके बाद के विडियो नीचे नजर आ रहे ऑफलाइन बटन पर टैप करें।
2.विडियो क्वॉलिटी को सिलेक्ट करने के बाद ok पर टैप करें। इसके बाद आप ऑफलाइन भी आप इसे देख सकेंगे।
48 घंटे बाद खुद ही डिलीट हो जाएगा विडियो
हालांकि,
वाई-फाई और डेटा के बगैर आप यह विडियो सिर्फ 48 घंटे के भीतर ही देख
पाएंगे। इसके बाद यह ऑटोमैटिक ही डिलीट हो जाएगा। जी हां, जिस विडियो को भी
आपने ऑफलाइन देखने के लिए सेव किया होगा, वह 48 घंटे बाद बिना किसी
नोटिफिकेशन के डिलीट हो जाएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ विडियो में
ऑफलाइन सेव का ऑप्शन नजर नहीं आता है। जैसे ही आप ऑफलाइन बटन पर क्लिक करते
हैं आपको यह नोटिकिफेशन 'will not be available for off lining, due to
rights issues' लिखा दिखाई देता है।
ऑफलाइन सेव का ऑप्शन ना आए, तो क्या करें?
अगर आप यूट्यूब के इस ऑफलाइन फीचर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप विडियो को डाउनलोड करके भी रख सकते है। ये विडियो किसी लिमिटेड टाइम के बाद डिलीट भी नहीं होंगे और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी आप आसानी से इसे देख पाएंगे।
अगर आप यूट्यूब के इस ऑफलाइन फीचर से संतुष्ट नहीं हैं तो आप विडियो को डाउनलोड करके भी रख सकते है। ये विडियो किसी लिमिटेड टाइम के बाद डिलीट भी नहीं होंगे और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी आप आसानी से इसे देख पाएंगे।
No comments