New

आपका WhatsApp डाटा अन्य जगह पर होगा शेयर, सहमति देना है ज़रूरी नहीं तो अकाउंट हो जाएगा बंद

mktechnunts

WhatsApp ने अपनी privacy policy को अपडेट किया है, जिसके तहत यूजर्स को वॉट्सऐप के हालिया टर्म एंड कंडीशंस को मानना होगा इसी सप्ताह लाखों भारतीय यूजर्स को WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी और सेवा शर्तों को लेकर नोटिफिकेशन मिला है जो कि आठ फरवरी से लागू हो रही हैं। इन शर्तों में कहा गया है कि व्हाट्सएप पहले के मुकाबले अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक के साथ अधिक डाटा शेयर करेगा जिसका इस्तेमाल विज्ञापनों में होगा। यदि आठ फरवरी तक कोई यूजर नई शर्तों को स्वीकार नहीं करता है तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि यह सीधे तौर पर लोगों की निजता पर हमला है और उन्हें शर्तों को मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि एपल एप स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक व्हाट्सएप अपने यूजर्स से 16 तरह का डाटा लेता है।

 8 फरवरी 2021 तक है आखिरी तारीख 

WhatsApp ने जो नई पॉलिसी पेश की है, उसे यूजर्स को 8 फरवरी 2021 तक एक्सेप्ट करना होगा। भारतीय यूजर्स के पास नई पॉलिसी का पॉपअप आएगा, जिसे उन्हें एक्सेप्ट करना होगा। इसके लिए आप Agree पर टैप करते हैं तो आप कंपनी की नई पॉलिसी को अपनी सहमति देंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह पॉलिसी 8 फरवरी 2021 से लागू होंगी। अगर आपने इस तारीख तक प्राइवेसी पॉलिसी को सहमति नहीं दी तो आपका WhatsApp अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के हेल्प सेंटर पर जा सकते हैं।  

यूजर की WhatsApp चैट Facebook के साथ होंगी शेयर 

 वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत जानकारी शेयर करने को लेकर डीटेल्स उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें बताया गया है कि किसी तरह WhatsApp, Facebook के साथ जानकारी शेयर करता है। यह पहले के वर्जन में नहीं था। थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स में अब फेसबुक कंपनियों का नाम भी दर्ज है। कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा था, ‘कई बिजनेस अपने ग्राहकों और ग्राहकों के साथ कम्यूनिकेशन करने के लिए वॉट्सऐप पर भरोसा करते हैं। हम उन व्यवसायों के साथ काम करते हैं जो वॉट्सऐप पर आपके साथ कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए फेसबुक या थर्ड पार्टी का इस्तेमाल करते हैं।’ इसके लिए ग्राहकों को लेन-देन डाटा, सेल गैजेट इंफो, आईपी डील और डाटा शेयर करने के लिए सहमित देनी होगी।

No comments