Honor V20:दुनिया का पहला स्मर्टफ़ोने जिसकी डिस्प्ले के अंदर होगा सेल्फ़ी कैमरा
![]() |
Photo credit:Weibo |
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसकी डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा होगा । ये कैमरा डिस्प्ले के बायीं और कोने में एक छेद में फ्रंट कैमरा है। जबकि इसमें रेयर में 3 कैमरे होंगे ,इससे ये पता चलता है ये फोटोग्राफी के लिए बहुत ही शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसकी डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा होगा । ये कैमरा डिस्प्ले के बायीं और कोने में एक छेद में फ्रंट कैमरा है। जबकि इसमें रेयर में 3 कैमरे होंगे ,इससे ये पता चलता है ये फोटोग्राफी के लिए बहुत ही शानदार स्मार्टफ़ोन होने वाला है |पर ये फ़ोन इंडिया में उपलब्ध नहीं हुआ है अभी ये केबल चीन में ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा अगर आप इस मोबाइल को खरीदना चाहते हो तो आप चीन की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट JD.com पर इस फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
कीमत और स्पेसिकेशन
इसकी कीमत 9998 यूआन (1 लाख से भी ज़्यादा) है। हालांकि असल कीमत क्या होगी, यह तो फोन के ऑफिशल लॉन्च होने पर ही पता चलेगा।बता दें कि ऑनर वी20 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन पर लेफ्ट साइड के कॉर्नर पर सेल्फी के लिए 4.5mm डायमीटर एक होल दिया गया है, जिसकी वजह से स्क्रीन टु बॉडी रेशियो करीब 100 पर्सेंट के बराबर है। इसके फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले नजर आएगा और कोई नॉच नहीं होगी।
वी20 स्मार्टफोन 1/2.0 इंच सीमॉस सेंसर, 4 टाइम्स सेंसर एचडीआर, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन और एआई क्षमता से लैस है। बात की जाए प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में जीपीयू टर्बो गेमिंग टेक्नॉलजी भी दी जा सकती है।
No comments