New

Zero Movie Review:अधूरेपन की एक प्रेम कहानी?

 
Zero movie  review
Photo credit: indiatoday

फिल्म - जीरो
Movie type - रोमांस,ड्रामा,लव स्टोरी
कलाकार - शाहरुख खान,सलमान खान, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ, मोहम्मद ज़ीशान
निर्देशक - आनंद एल राय
अवधी - 2 घंटे 44 मिनट
रेटिंग - 3.5/5

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ  फिल्म ज़ीरो  friday   को  रिलीज गई | इस  फ़िल्म  को  आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। ज़ीरो की कहानी  बउआ सिंह (शाहरुख खान) के इर्दगिर्द घूमती है। बउआ सिंह एक ऐसा किरदार है, जिसे आप नफरत भरा प्यार करेंगे। भले ही आपको बउआ सिंह की बातें या हरकतें पसंद न आए लेकिन उसके किरदार को प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे।

कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत मेरठ के दौलतमंद से होती है जहां बौना बउवा (शाहरुख़ खान) अपने पिता (तिग्मांशु धुलिया) और पूरे ज़माने से खूब नफ़रत करता है। क्योंकि हर कोई उसका मज़ाक उड़ाता है। 38 साल की उम्र में भी बउवा की शादी नहीं होती, पर उसकी ख्वाहिश होती है कि वो फिल्म एक्ट्रेस बबीता कुमार (कैटरीना कैफ) से शादी करे। इसी बीच उसकी मुलाकात लकवा पीड़ित आफ़िया (अनुष्का शर्मा) से होती है। आदत के मुताबिक़, बउवा आफिया दिल तोड़कर बबीता के पास चला जाता है। बउआ और आफिया दोनों अपने अधूरेपन के साथ एक होने जा रहे होते हैं। लेकिन उसी वक्त कहानी में ट्विस्ट आता है। सुपरस्टार बबीता कुमारी से बउआ सिंह का अंजाने में आमना सामना होता है और नशे में धुत्त बबीता बउआ के होठों को चूम लेती है। 

जीरो का टीज़र  देखें :

 मजबूत कड़ी और एक्टिंग 

एक चीज जो फिल्म को बंधे रखती है वह है फिल्म के डायलॉग्स, जो बखूबी लिखे गए हैं। यही फिल्म की जान है। इसके अलावा फिल्म का vfx के काम खासकर स्पेस सीन बेहतरीन हैं।  शाहरुख खान ने अपने करियर के इस पड़ाव में काफी चैलेंजिंग रोल किया है।
अनुष्का शर्मा की बात करें तो एक खूबसूरत एक्ट्रेस अगर मेहनत करके भी जब खूबसूरत न दिखने की कोशिश करती है, तो सुंदरता उसके परफॉर्मेंस में दिखाई देती है।  वहीं, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान से काफी बेहतर रोल में कटरीना कैफ काफी इम्प्रेस करती हैं। फिल्म के लुक सीन्स में उनके एक्टिंग भी झलकती है।

रिव्यू
फिल्म में अभिनय और डायलॉग्स प्रभावशाली हैं। लेकिन फिल्म की पटकथा थोड़ी कमजोर है, जो खासकर फिल्म के सेकेंड हॉफ को सुस्त बनाती है और फर्स्ट हॉफ से बने इमोशनल कनेक्ट को भी डगमगा देती है। लेकिन फिल्म के गाने आपको काफी पसंद आएंगे। आनंद एल राय ने अपने बेजोड़ निर्देशन से फिल्म को शानदार बना दिया है। मनु आनंद का छायांकन कमाल का है। 

यह फिल्म आपको कैसी लगेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह देखते हैं। अगर आप शाहरुख खान के प्रशंसक हैं, तो यह आपको अच्छी लगेगी, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म से बेहतर है। अगर आप फिल्मकार आनंद एल. राय की फिल्ममेकिंग के कायल हैं, तो यह फिल्म आपको निराश करेगी, क्योंकि यह उनकी पिछली फिल्मों के आसपास भी नहीं टिकती।  तो यह एक औसत के आसपास की फिल्म है। 

No comments