New

सैमसंग ने किया धमाकेदार फोन M10 और M20 लॉन्च - जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने अपने दो नए फोन  Samsung Galaxy M10, Galaxy M20 भारत में लॉन्च कर दिए  हैं. दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स हैं जिनमें Infinity V डिस्प्ले दी गई है. जानते है इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में।


सैमसंग M10 और M20|MK Mktechunts

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में  M series के दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही फोन एक तरह से बजट फोन है कंपनी ने भारत में दोनों ही फोन को बजट सेगमेंट में पेश करके अपने आप को मार्केट के स्थापित करने की कोशिश की है।


दरअसल भारतीय मार्केट में बजट सेग्मेंट में सैमसंग  शाओमी , ऑनर, रियल मी जैसी कंपनियों से काफी पीछे रह जाता है लेकिन अब सैमसंग ने इस सेगेंट में कंपोनीज को टक्कर देने के लिए तैयार है और M सिरीज के स्मार्टफोन आ चुके हैं. इसे कंपनी ने  इसे अमेज़न एक्सक्लूसिव लंच किया है आप इसे 5 फरवरी को अमेज़न पर खरीद सकते है.

Galaxy M10 और Galaxy M20 की  कीमत

Samsung Galaxy M10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज होगा। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Samsung Galaxy M10 की कीमत 8,990 रुपये होगी। अगर Galaxy M20 की बात करें तो इसकी कीमत 10,990 रुपये होगी, यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये होगी। इसके अलावा, कंपनी ने रिलायंस जियो के साथ भी पार्टनरशिप की है। इसके तहत 10 महीने तक दोगुना डेटा दिया जाएगा।

सैमसंग M10 और M20 के स्पेसिफिकेशंस


Galaxy M10 में 6.22 इंच इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 720X1520 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में 2 कैमरे दिए गए हैं। फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल का  प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, M20 में 6.3 इंच का इंफीनिटी V डिस्प्ले है। फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी M10 में जहां 3400mAh की बैटरी है। वहीं M20 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

No comments