Oppo ने लंच किया धमाकेदार फ़ोन Oppo K1 | कीमत है बहुत कम
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में नया स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने इस मोबाइल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है| इतनी कम कीमत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ओप्पो पहली कंपनी है जिसकी वजह से इस फ़ोन की खासियत और भी बाद जाती है |इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में चीन में यह हैंडसेट लॉन्च किया था। जानें इसकी खूबियां और कीमत.
Oppo ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च कर दिया है.. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने भारत में इसे केवल 4GB रैम वेरिएंट में पेश किया है| जिसकी कीमत 16,990 रुपए रखी गयी है । इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कंपनी ने लॉन्च ऑफर्स भी दिया है ,अगर आप इसे पहली सेल में इसे खरीद ते हो तो आप सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा.
Oppo K1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo K1 की कीमत की बात करें तो यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा जिसकी कीमत 16,990 रुपये है। यह फोन एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक कलर वेरियंट और मोचा रेड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ड्यूल सिम वाला Oppo K1 स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo पर चलता है। इस फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2340 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से पावर्ड है। अगर इस स्मार्टफोन में लगे कैमरों की बात करें तो इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है।
फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo K1 में 64GB का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 3,600 mAh की बैटरी है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और GLONASS का सपोर्ट मौजूद है.इस स्मार्टफोन के बैक में 3D ग्लास दिया गया है
No comments